क्राइम
हरिद्वार के अपर जिला जज से साइबर ठगों ने 1.50 लाख ठगे
सीएन, हरिद्वार। हरिद्वार के अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के साथ ठगों ने 1.50 लाख की ठगी कर दी। सिडकुल पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ठग ने परिचित का नाम लेकर 15 ई-गिफ्ट कार्ड मांगे थे। कार्ड मिलते ही साइबर ठग ने अपर जिला जज से डेढ़ लाख की ठगी कर ली। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है, जब अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और रुपये शाम तक वापस करने की बात कही। उन्होंने गिफ्ट कार्ड खरीदकर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया। देखते ही देखते ठगों ने डेढ़ लाख रुपय की ठगी कर ली। कुछ देर बाद उन्हें ठगी का पता चला, क्योंकि मोबाइल नंबर फर्जी था। मामले को लेकर अपर जिला जज ने सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप नंबर पर अपर जिला जज के परिचित का फोटो लगा हुआ था।