क्राइम
आपसी गुटबाजी की घटनाएं रोकने की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगीः एसएसपी
सीएन, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा है कि हल्द्वानी सर्किल के हिस्सों में आपसी गुटबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। इनको रोकने की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। साथ ही साइबर क्राइम को रोकने के लिए और तेजी से काम करने को कहा है।
एसएसपी नैनीताल ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में जिले में लॉ ऐंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा की। अपराधों में अंकुश लगाते हुए पर्यटन सीजन में भी गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश दिए। गोष्ठी में हल्द्वानी सर्किल में वर्तमान में हो रही गुटबाजी की घटनाओं में संलिप्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में यदि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही थाना प्रभारी की होगी। मुख्यमंत्री पोर्टल तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाय। इस ओर प्राथमिक रूप से व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यवाही की जाय। साइबर अपराधों से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक थाने में स्थित चौकियों में एक रजिस्टर रखा जाय। जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों को उल्लेख कर प्रत्येक दिन की मॉनिटरिंग थाना प्रभारी द्वारा की जाएगी। तदोपरांत संबंधित प्रभारी शिकायतों का आंकलन कर वैधानिक कार्यवाही कर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।पुलिस कप्तान ने सत्यापन की कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। थानों में वर्तमान में लावारिस में दाखिल तथा सीज किए गए वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। एमवी एक्ट तथा कोटपा एक्ट के अंतर्गत चलानी कार्यवाहियों के अपेक्षित कार्यवाही नही हो रही है, कार्यवाही करें। साथ ही होटल तथा ढाबों में प्रभावी चेकिंग करें। पर्यटन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को भली भांति ब्रीफ करें कि पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करें तथा तदोपरांत ही ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात किया जाय। जनपद में आगमन करने वाले पर्यटकों को मिशन अतिथि में लक्षित संदेश को प्रवाहित किया जाय।