क्राइम
नैनीताल में टैक्सी चालकों की मनमानी, पुलिस बेपरवाह
सीएन, नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल की रोडवेज व मॉलरोड में प्रतिबंध के बाद भी टैक्सी चालक सवारियां भर रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस भी टैक्सी चालकों की इस मनमानी को देखकर नजर अंदाज कर रही है। बता दें कि इन दिनों पर्यटन सीजन के दौरान सैकडों सैलानी हल्द्वानी जाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन में खड़े हो रहे हैं। बसों की संख्या पर्याप्त न होने के कारण सैलानियों को घंटो इंतजार रना पड़ रहा है। जिसका फायदा टैक्सी चालक उठा रहे हैं। रविवार को भी बस स्टेशन में सैलानियों की भीड़ देख टैक्सी चालकों ने चार से पांच टैक्सी बस स्टेशन में ही पार्क कर सवारियां भरना शुरू कर दिया। वहीं कई टैक्सी चालक मॉलरोड से सवारियां भर रहे हैं। लेकिन पुलिस एसे लोगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर पा रही है। इसी तरह की मनमानी न्यू बस स्टैंड पर भी देखी जा सकती हैः। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि मॉल रोड व अन्य जगह सड़कों में टैक्सी वाहन खड़े कर सवारियां भरने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी साथ ही गश्त कर ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी।