क्राइम
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों पर लगा यूएपीए एक्ट
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन
सीएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है और सभी जिलों में धारा 144 लगा दी है। दोनों आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। कन्हैया के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने का ऐलान किया गया है। उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी जिसमें अशोक गहलोत ने कहा, ‘राजस्थान एटीएस पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें। वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम सभी उदयपुर की घटना की निंदा करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की त्वरित कार्रवाई; दो-तीन घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया। यह और सबूत है कि राजस्थान सरकार सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखती है, इसलिए उनका मनोबल गिराना ठीक नहीं है। सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, यूपी, असम वगैरह से ऐसे मामले सामने आए हैं। पीएम और एचएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। पीएम को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे इस तरह की घटनाओं में शामिल न हों। लोगों को भड़काऊ भड़काऊ भाषणों में शामिल नहीं होना चाहिए। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, “उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।’