उत्तराखण्ड
नशे के 400 इंजेक्शन के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सप्लायरों पर लगाई लगाम
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सप्लायरों पर लगाम लगाने हुए 400 नशीले इंजेक्शन के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है। नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वालों में एक महिला भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना, चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व कङी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात, अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ते से तीन अभियुक्त असद वारसी पुत्र मौ. असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र-42 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन व 75 अदद इंजेक्शन, मौ. समीर पुत्र मौ. अशफाक निवासी ला.न.07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला-नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन व 50 अदद इंजेक्शन व महिला अभियुक्तासोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन व 50 अदद इंजेक्शन कुल 225 अदद इंजेक्शन एवं 175 अदद इंजेक्शन कुल 400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पूछताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि असर वारसी व सोनम भाई बहिन है, उक्त बरामद इन्जेक्शन लईक उर्फ हलुवा पुत्र रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों अभियुक्तगण मिलकर नशे के इंन्जेक्शन वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है। बीते दिवस कुछ नशे के इन्जेक्शन कब्रिस्तान के आस-पास व सबदर के बगीचे मे बेचे थे जो पैसे अभियुक्तगणों से बरामद हुए है वह नशे के इन्जेक्शन के बेचे हुए थे। लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त की सलिंप्तता की जाँच हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त असद वारसी व समीर पूर्व में भी चोरी के आरोप व स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त असद वारसी के खिलाफ के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।