क्राइम
डाक्टर के घर चोरी करने वाले दो शातिर पुलिस ने धरे, भेजा जेल
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 26 मार्च को दिन दहाड़े चोरों ने एक डाक्टर के घर का ताला तोड़ घर में रखे चार हजार रूपये और सोने की रिंग चुराने का मामला सामने आया था। गृहस्वामी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। इधर पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।बतादें कि 26 मार्च को मल्लीताल चीना बाबा मंदिर के सामने बीएसएनएल भवन में रहने वाले डा. गणेश शंकर उच्च न्यायालय के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के घर में दिन दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। जिसकी शिकायत करते हुए डा. गणेश ने बताया था कि दोपहर साढ़े बारह बजे वह घर पर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बच्चे के पर्स से चार हजार रूपये व सोने की रिंग चोरी हुई थी। गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने दो युवकों पर संदेह जताते हुए खोज शुरू कर दी थी। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मल्लीताल निवासी देव जाटव व सागर को मैट्रोपोल से गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि देव जाटव शनि मंदिर चोरी मामले में भी लिप्त था।दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया है।