क्राइम
दिल्ली के व्यापारी से खनन के नाम पर दो लोगों ने 90 लाख रुपये ठगे
सीएन, हरिद्वार। दिल्ली के एक व्यापारी से खनन के नाम पर दो लोगों ने 90 लाख रुपये ठग लिए। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार न्यू फ्रेंड्स कालोनी, जामिया नगर, नई दिल्ली निवासी मुन्ने खां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में वह हरिद्वार आए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात लक्सर के अमित भारद्वाज से हुई थी। अमित भारद्वाज ने बताया था कि उन्होंने शासन से सात पट्टे अपने नाम मंजूर करा रखे हैं। इसमें से कुछ पट्टे इरफान निवासी सुल्तानपुर जनपद हरिद्वार के हैं। अमित भारद्वाज ने मुन्ने खां को सातों पट्टे लीज पर देने की बात कही थी। लीज पर लेने को लेकर मुन्ने खां सहमत हो गए थे। सहमत होने पर अमित भारद्वाज ने उनकी मुलाकात इरफान से करवाई थी। खनन पट्टे लीज पर देने के लिए मुन्ने खां से 90 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। इसके बाद उनके नाम से तीन पट्टों के लिए एक एग्रीमेंट तैयार कराया गया था। एग्रीमेंट के दौरान दोनों लोगों ने 90 लाख रुपये ले लिए थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद दोनों लोग पट्टे देने के लिए बहाना बनाते रहे। इस बीच उन्हें पता चला कि जिन तीन पट्टों का उन्होंने एग्रीमेंट लिया है। उन तीनों पट्टों पर कार्यादेश हो गया है। इसके बाद वह लक्सर पहुंचे। वहां पता चला कि दोनों लोगों ने तीनों पट्टे किसी अन्य को दे दिए हैं। उन्होंने मामले की शिकायत भिक्कमपुर चौकी पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया था। वहां दोनों ने एक महीने के अंदर रकम लौटाने के लिए लिखित में दिया था। आरोप है कि एक माह बीत जाने के बाद भी दोनों ने रकम नहीं लौटाई। पीड़ित ने अब पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।