क्राइम
उत्तराखंड : पत्नी की हत्या में पति व पिता की हत्या में पुत्र गिरफ्तार
सीएन, रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मन्जूनाथ टीसी के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज हत्याकांडों का खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एसएसपी ने जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं का त्वरित अनावरण करने तथा संलिप्त व आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीते दिनों रामनगर क्षेत्र में घटित 02 हत्याओं का कुशल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलों में पुलिस ने पति और पिता को गिरफ्तार किया है। पहले प्रकरण में 11 नवंबर को सुनीता देवी पत्नी करन सिंह निवासी हरकिशन थाना रेहड जिला बिजनौर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। कोतवाली रामनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि अवैध संबंधों के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अभियुक्त
को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी कैलाशो रानी बावला सूरज मेडिकल के पास छतरी चौराहा काशीपुर ऊधमसिंह नगर है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार,कांस्टेबल महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल शुभम शर्मा शामिल थे। दूसरे मामले मे॔13 नवंबर को वादी रियाज पुत्र सलीम अली निवासी फौजी कालोनी रामनगर जिला नैनीताल ने कोतवाली रामनगर पर तहरीर दी कि 12 नवंबर की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पिता सलीम के सिर पर वार कर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीम गठित कर जांच की की गई। घटना में आरोपी मृतक के ही पुत्र नईम पुत्र शेर अली निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उप्र नाजिम पुत्र शेर जली निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. यूनुस. महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक तारा राणा, सोमेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल महबूब आलम शामिल थे।



























































