क्राइम
उत्तराखंड : युवक ने साइबर ठगों के झांसे में आकर लुटा दिये 1.15 करोड़ रुपये
सीएन, देहरादून। ऑनलाइन निवेश के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। देहरादून के डालनवाला निवासी व्यक्ति ने साइबर ठगों के झांसे में आकर 1.15 करोड़ रुपये लुटा दिए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने के एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में सौरभ कुमार अग्रवाल निवासी चंदर रोड, डालनवाला की शिकायत पर केस दर्ज किया। बीते सात जुलाई को एक महिला ने ऑनलाइन संपर्क कर खुद को फर्नीचर व निवेश के क्षेत्र में काम करने वाली बताया। उसने सौरभ को ‘पीयूप्राइम’ नामक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोलने को कहा। प्लेटफॉर्म पर एक लाख जमा करने पर 19,000 रुपए का मुनाफा दिखाया और 19,975 रुपए की निकासी ‘गोल्डन लेग’ नामक अकाउंट से हुई। ठगों ने बड़े निवेश का लालच दिया। झांसे में आकर सौरभ ने 1.15 करोड रुपये जमा किए। इसके बाद रकम निकाल नहीं पाए। तब समझ आया कि साइबर ठगों के गैंग में फंसे हैं।
