क्राइम
क्या महिला के स्वेटर व सिंदूर के सहारे हत्यारों तक पहुंच पायेगी पुलिस?
सीएन, देहरादून। महिला की हत्या कर अधजला शव रीठामंडी स्थित रेलवे ट्रेक के पास खंडहर में फेंकने के मामले में पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाया है। पुलिस खंडहर से बरामद स्वेटर व सिंदूर के माध्यम से मृतक के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में लक्खीबाग चौकी इंचार्ज संदीप कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को रेलवे ट्रेक के पास खंडहर से एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस के अनुसार हत्या के बाद महिला के शव को फेंक दिया गया और आग लगा दी गई, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस यह भी कयास लगा रही है कि महिला बाहरी राज्य की है। महिला ने स्वेटर व सिंदूर हरिद्वार से खरीदा है। वह हरिद्वार से बिना टिकट देहरादून आई होगी। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के डर से स्टेशन से पहले ही उतरकर रीठा मंडी की तरफ चली गई। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी का कहना है कि पुलिस कई कडिय़ों पर काम कर रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, लेकिन महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। महिला के शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाना था। इसके बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाना था, लेकिन चिकित्सकों ने पुलिस को पोस्टमार्टम की सलाह दी ताकि, मृत्यु के तरीके का पता लगाने में आसानी हो। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि शव तेजी से सड़ रहा था। ऐसे में पोस्टमार्टम का निर्णय लेना पड़ा