क्राइम
10.5 ग्राम के साथ वनभूलपुरा की महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
10.5 ग्राम के साथ वनभूलपुरा की महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सायं उनि मनोज कुमार यादव द्वारा मय हमराही कर्मगण कानि हरीकृष्ण मिश्रा, कानि मुन्ना सिह पुनीता पाठक, कानि विलकिश अंसारी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान निकट रेलवे क्रासिग चोरगलिया रोड से एक महिला चादनी, पत्नी आशिम निवासी गफूर बस्ती वार्ड न-24 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 को 10.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी बरामद स्मैक के स्रोत के सम्बन्ध में अभियुक्ता चादनी ने पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्ता का पति मौ आशिम उर्फ बुढ्ढा पुत्र मौ आबिद स्मैक पीने का आदि है एवं पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है, महिलाओं पर पुलिस शक नही करती इसीलिए अभियुक्ता को स्मैक बिकवाने के लिए दी थी। जिसे चेकिंग के दौरान थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम चादनी उपरोक्त पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त आशिम उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।