क्राइम
युवक की मौत मामले में बाइक चालक नाबालिग के पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सीएन, नैनीताल। नगर के समीपवर्ती जोखिया क्षेत्र में बाइक और स्कूटी की भिडंत के बाद एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने बाइक चालक नाबालिग के पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण स्कूटी स्वामी की भी जांच की जा रही है। भवाली रोड में जोखिया के समीप बाइक और स्कूटी में भिड़त हो गई थी। हादसे में बाइक चालक समेत स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने स्कूटी चालक लेटीबुंगा मुक्तेश्वर निवासी भगवत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोपाल सिंह को भर्ती कर दिया। हादसे के दो दिन बाद तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर की तहरीर पर थाने में बाइक चालक नाबालिग के पिता हरीश सिंह नेगी निवासी आस्था फर्नीचर भवाली के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 304, 337 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओ ने बताया कि हादसे में मृतक के पास भी लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। जिस कारण स्कूटी स्वामी से भी पूछताछ की जा रही है। बिना लाइसेंसधारी व्यक्ति को वाहन संचालन पर स्कूटी स्वामी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
