क्राइम
आप के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट से झटका
ईडी की पूछताछ में वकील रखने के आदेश पर लगाई रोक
सीएन, नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें निचली अदालत ने जैन से ईडी द्वारा की जाने वाली पूछताछ के दौरान उनके वकील को साथ रखने की मंजूरी मिली थी। आम आदमी पार्टी के नेता को 30 मई को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 31 मई को उन्हें 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि बीते दिनों दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन पर ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। सत्येंद्र जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिये लेनदेन का आरोप है। यह गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के नेता और उनके परिवार के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्क किए जाने के लगभग दो महीने बाद भी हुई है।