धर्मक्षेत्र
महाकुंभ: चौड़ी छाती, लम्बा कद और हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला, पुतिन के देश से हैं मस्कुलर बाबा
महाकुंभ चौड़ी छाती, लम्बा कद और हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला, पुतिन के देश से हैं मस्कुलर बाबा
सीएन, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की अलग-अलग और अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं। फिर चाहे वो कड़कड़ाती ठंड में गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ हो, नागा साधुओं का अमृत स्नान हो या फिर तपस्या में लीन बाबा हों। आत्मा प्रेम गिरि के अलावा और भी कई लोग भी अपनी जॉब छोड़कर यहां महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं। इसमें एक नाम है अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा का है, जो कि हरियाणा से है। अभय ने अपना शानदार करियर छोड़ अध्यात्म की ओर कदम बढ़ा दिया है और सोशल मीडिया पर कुंभ के बारे में बता रहे हैं। आईआईटी बाबा को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है आईआईटी बाबा ने अपने एक वीडियो में कहा है कि मां-बाप भगवान नहीं होते हैं। इसके बाद लोगों ने इस आईआईटी बाबा की जमकर क्लास लगाई और इसे फेक साधु संत बता दिया है। वहीं महाकुंभ में एक कबूतर वाला बाबा भी खूब पॉपुलर हो रहा है। इस बाबा के सिर पर कबूतर बैठा रहता है। इस बाबा का महंत राजपुरी जी महाराज है। अब महाकुंभ से बार.बार ऐसे ही तरह-तरह के बाबा और संत.साधु की खबरें सुनने को मिल रही है। प्रयागराज के महाकुंभ में इन दिनों एक अनोखे संत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इनकी लंबाई 7 फीट बताई जा रही है। इसी कारण से बाबा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं। बाबा को जो एक बार देखता है बस वह एकटक देखता ही रह जाता है। बताया जा रहा कि बाबा का नाम आत्म प्रेम गिरि है, यह नेपाल में पिछले 30 सालों से रह रहे हैं। इतना ही नहीं बताया गया कि बाबा मूलतः रूस के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 30 सालों से अपना जीवन उन्होंने सनातन धर्म के नाम कर रखा है। जानकारी के मुताबिक रूस में वह टीचर थे, जो अपना पेशा छोड़ सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं और हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। इन दिनों यह बाबा महाकुंभ में आए हुए हैं और अपने हाव.भाव की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर मस्कुलर बाबा के कई वीडियो और फोटो सर्कुलेट हो रहे हैं, कुछ फोटो में वे जिम में डंबल उठाते दिख रहे तो कुछ फोटो में ध्यान लगाते हुए दिख रहे हैं। उनके शरीर पर लगाए गले में रुद्राक्ष की माला और चेहरे पर तेज उन्हें औरों से भीड़ में अलग कर दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो कुछ लोग उन्हें भगवान परशुराम का नाम दे रहे हैं। मस्कुलर बाबा का कहना है कि उन्होंने अपना जीवन हिंदू धर्म और सनातन के प्रचार के लिए समर्पित कर दिया है। बाबा नेपाल में रहते हैं और अपना जीवन हिंदू धर्म का प्रचार.प्रसार करते हुए बिता रहे हैं। साथ ही वे जूना अखाड़ा के सदस्य भी हैं। एक एक्स हैंडल से बाबा की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा गया है, रूस के 7 फुट लंबे मस्कुलर बाबा महाकुंभ मेले में वायरल सनसनी बन गए हैं। रूस के मूल निवासी मस्कुलर बाबा ने अपना जीवन हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने 30 साल पहले सनातन धर्म अपनाया था। उन्होंने साधु बनने के लिए शिक्षण छोड़ दिया। वे अपना जीवन हिंदू धर्म के प्रचार में बिताते हैं।