धर्मक्षेत्र
आज मंगलवार 26 मार्च 2024 से चैत्रमास शुरू : करें पूजा और दान
सीएन, नैनीताल। आज मंगलवार 26 मार्च 2024 को हिन्दू कैलेंडर का पहला महीना अर्थात चैत्र मास शुरू होने जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र महीने में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. चैत्र माह को आध्यात्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह में पूजा-पाठ व स्नान-दान करने से जीवन में आने ही समय प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिनका अपना विशेष महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चैत्र महिना 26 मार्च 2024, मंगलवार के दिन शुरू हो रहा है और इस महीने का समापन 23 अप्रैल 2024 को होगा. चैत्र मास में नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. साथ ही चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन हिंदू नववर्ष का शुभारंभ होगा. चैत्र माह में भगवान विष्णु, प्रभु श्री राम, मां दुर्गा और सूर्य देव की आराधना का विधान है और इसी माह में सूर्य राशि चक्र के पहले राशि अर्थात मेष राशि में प्रवेश करते हैं. .
Advertising
Advertising