Connect with us

धर्मक्षेत्र

दिल्ली से कैंची धाम के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा भक्तों की राह होगी आसान

दिल्ली से कैंची धाम के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा भक्तों की राह होगी आसान
सीएन, नैनीताल।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम के बाबा नीम करौली मंदिर के काकड़ीघाट से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू हो गई है जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दरअसल इस सेवा से विशेष रूप से उन लोगों को लाभ होगा जो नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर की यात्रा करते हैं या नैनीताल से सीधे दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं। अब वे सभी यात्री सीधे बस सेवा का लाभ उठाकर आसानी से दिल्ली पहुंच सकते हैं जो यात्रा को अधिक सुविधाजनक और समय बचाने वाली बनाएगी। बताते चलें नैनीताल क्षेत्र में कैंची धाम और काकड़ीघाट जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं पहले यात्रियों को निजी वाहन या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब इस सीधी बस सेवा के माध्यम से उनका सफर सरल और सस्ता हो जाएगा। बता दें नैनीताल जिले के कैंची धाम के बाद अब बाबा नीम करौली के काकड़ीघाट धाम से भी यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली तक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है जिसके चलते दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिल रहा है। बता दें कि यह बस निजी कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि विभिन्न श्रद्धालु बाबा के आश्रम के साथ ही कर कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास मौजूद स्वामी विवेकानंद तपोस्थली के भी दर्शन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस चलाने का निर्णय लिया गया है। बताते चले बस सेवा का उद्घाटन बाबा नीम करौली आश्रम के मुख्य पुजारी आनंद गैडा और विवेकानंद सेवा समिति के हरीश परिहार समेत तमाम लोगों ने संयुक्त रूप से किया है । इस बस को चलाने का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING