धर्मक्षेत्र
कदली वृक्ष रौखड़ गांव से नैनीताल पहुंचे, नगर भ्रमण के बाद नयना मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, कमिश्नर भी हुए शामिल
सीएन, नैनीताल। सोमवार को परंपरा अनुसार श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव में कदली वृक्ष रौखड गांव से नैनीताल वैष्णव देवी मंदिर पहुंचे। इससे पहले कदली वृक्ष की सूखाताल तथा चीना बाबा मंदिर में पूजा अर्चना हुई। तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में कदली पूजन के बाद मल्लीताल सभा भवन होते हुए नयना देवी मंदिर पहुंचा। जनमानस ने जय नंदा सुनंदा के जयकारा के साथ कदली वृक्ष के साथ नगर भ्रमण किया। लोगो मे बहुत उत्साह रहा तथा अक्षत चावल के साथ लोगो ने मां से आशीर्वाद मांगा तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों में सीआरएसटी इंटर कॉलेज, नगरपालिका इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज ,सेंट जॉन्स, नैनी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, बीएसएसवी, आरएसएसबी, ऊमा लवली, जीजीआईसी, सेंट स्टीफेंस के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने नंदा की जय जय कार की तथा मां के भजन गए। मां नयना देवी में आयुक्त तथा मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत कदली की पूजा करने पहुंचे तथा पूजा अर्चना की। आयुक्त ने सभी सभी के लिए मां से प्रार्थना की तथा कहा की यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में इसे शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे। नगर भ्रमण के दौरान वर्षा के बावजूद भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। नगर भ्रमण में बैंड वादकों व छोलिया नृत्य दलों ने समा बांध दिया। इस अवसर पर रामसेवक सभा क पदाधिकारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि कदली वृक्ष यानी केले के पेड़ों के तनो से मां नदा-सुनंदा की प्रतिमाओं का निर्माण किया जायेगा। बुधवार को ब्रह्म मूहूर्त में नयना देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तजन पूजा कर सकेंगे।



















































