चम्पावत
उत्तराखंड : कालीगांव से एक और किशोरी एकाएक हुई लापता
उत्तराखंड : पहाड़ से एक और किशोरी एकाएक हुई लापता
सीएन, लोहाघाट। राज्य में किशोरियों, अविवाहित युवतियों के एकाएक लापता होने की खबरें बढ़ती ही जा रही है। आए दिन सामने आ रही ऐसी खबरें जहां परिजनों को चिंता में डाल रही है वहीं इन दुखद खबरों से हमारे समाज के माथे पर भी बल पड़ना लाजिमी है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां लोहाघाट क्षेत्र के कालीगांव निवासी स्वगीर्य ललित मोहन राय की 16 वर्षीय पुत्री अर्जिता राय बीते 20 दिसंबर 2022 से लापता है। परिजन बेटी की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा अर्जिता के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटी की काफी खोजबीन के बाद भी जब अर्जिता का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने लोहाघाट पुलिस थाने में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब लोहाघाट पुलिस की ओर से भी सोशल मीडिया पर आम जनता से गुमशुदा किशोरी के दिखाई देने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में अर्जिता का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। रंग गेहुंआ, उम्र 16 वर्ष, कद ,5 फीट 6 इंच, एवं पहनावा ग्रे कलर का ट्रेक सूट तथा काले जूते। साथ ही यह भी बताया गया है कि अर्जिता बीते 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे अपने घर से स्कूल केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट के लिए निकली थी। लोहाघाट पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता अर्जिता के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 16 वर्षीय किशोरी को उसके परेशान माता पिता से मिलाने में मदद करे। पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा किशोरी का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे। थानाध्यक्ष लोहाघाट: 9411112915, पुलिस थाना लोहाघाट: 05965-234527, सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह बोरा: +917409032049 ।