देहरादून
शासन ने किए आठ आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन व दो पीसीएस के ट्रांसफर
शासन ने किए आठ आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन व दो पीसीएस के ट्रांसफर
शासन ने डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर परितोष वर्मा को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आठ आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन किए है। इस संबंध में सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने आदेश जारी किए है। आईएएस आर राजेश कुमार, दीपक रावत, वी षणमुखम, नीरज खेरवाल, विनय शंकर पांडे, दीपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र नारायण पांडे, विनोद कुमार सुमन का प्रमोशन किया गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित अधिकारियों को, उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित तिथि से, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुपरटाईम वेतनमान रूपया 37,400-67,000 + ग्रेड पे रूपया 10,000/- (पे मैट्रिक्स लेवल-14 ) में, जनहित में, प्रोन्नति प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। इसके अलावा शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं चंपावत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हिमांशु कफलटिया डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर परितोष वर्मा को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है।
























