Connect with us

देहरादून

धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
सीएन, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए गए। बुधवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पारित किए गए। पारित प्रस्ताव के अनुसार विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए संविदा पर स्टाफ रखा जायेगा। आवास विभाग में भू संपदा नियमावली में संशोधन किया गया। नियोजन विभाग अब दिसंबर विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की जानकारी देगा। नवीन चकराता टाउनशीप बनाने को मिली मंजूरी, 40 गांव किए गए शामिल।पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए। राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे। पहले 5 साल था। दूसरे मद आवास विभाग का हैं प्राधिकारण क़ो दुबारा जीवित किया गया हैं नक्शा स्वीकृति केलिए आउट सोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति होगी। आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई। डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउट ले जारी कर देगा। नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा। पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए हैं। विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में तैनात रहेंगे। केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं। केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया। राजस्व विभाग में संग्रह अमीनो क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 में संशोधन किया गया। मेधावी बच्चों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 202 -24 में शुरू होगी। हाईकोट नैनीताल को हल्द्वानी में शिफ्ट करने को लेकर मिली भारत सरकार की सैद्धांतिक सहमति सहमति मिलने के बाद हल्द्वानी में गौलापार वन विभाग की भूमि पर हाईकोर्ट शिफ्ट होगा, वन विभाग की 26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई।

More in देहरादून

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING