देहरादून
29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा
सीएन, देहरादून। आगामी 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर विधानसभा स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं सत्र के आयोजन से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के साथ सुरक्षा समेत कई बैठक होनी है, जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी का कहना है कि सोमवार के दिन सभी बैठके के सत्र से पहले आयोजित कर ली जाएंगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जहां विपक्ष भी इस बार खासी तैयारी के साथ सदन में उतरने की बात पहले ही कर चुका है।
विधायकों के द्वारा भी जमकर अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश की समस्याओं को लेकर सवाल लगाए जा रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का कहना है कि अभी तक 500 से ज्यादा सवाल विधायकों के द्वारा लगाए जा चुके।इस बार का विधानसभा क्षेत्र जहां कई मायनों में खास होने जा रहा है तो वही कम कर्मचारियों की मौजूदगी में काफी समय बाद सत्र का आयोजन भी देखने को मिलेगा क्योंकि जिस तरीके से विधानसभा क्षेत्रों के आयोजन को लेकर बैक डोर से बड़े स्तर पर भर्तियां विधानसभा में की गई थी उनमें से 228 कर्मचारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर का रास्ता दिखाया है, इसलिए कम कर्मचारियों की मौजूदगी में सत्र का आयोजन करना भी एक चुनौती होगा हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का कहना है कि उनके पास जितने भी कर्मचारी हैं वह सत्र को सही तरह से आयोजित करने में सक्षम है।उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर पूरे प्रदेश की नजरें लगी हुई है, क्योंकि इस बार का विधानसभा सत्र जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ कानून व्यवस्थाओं को लेकर भी विपक्ष के द्वारा सरकार पर आक्रामक रूप पहले ही अपनाने का ऐलान कर दिया गया है,
ऐसे में देखना ये होगा कि जब विधानसभा सत्र का आयोजन होगा तो किस तरीके से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर सहमति बनने के साथ ही विपक्ष के सवालों के जवाब सत्ता पक्ष के द्वारा दिया जाता है।