हरिद्वार
बकरी ईद : पेट में अल्लाह हू अकबर लिखा बकरे की कीमत सात लाख रूपया लगी
बकरी ईद : पेट में अल्लाह हू अकबर लिखा बकरे की कीमत सात लाख रूपया लगी
सीएन, मंगलौर। मुस्लिम समाज इस महिने ईद-उल-अजहा (बकरी ईद) का त्यौहार मनाएगा। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद फरोख्त में लगे है वहीं अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक कुर्बानी के जानवरों की खरीदारी भी चल रही है। इन्ही के बीच एक बकरा रूड़की के मंगलौर में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है जिसको देखने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग बकरे को खरीदने के लिए लाखों की बोली लगा रहे है। अभी तक बकरे की कीमत 7 लाख रुपये तक लग चुकी है लेकिन बकरे का मालिक उसे 10 लाख में बेचना चाहता है। इस बकरे का नाम अल्लाह दिया है और इसकी खासियत ये है कि इसके जिस्म पर पैदाइशी अल्लाह हू लिखा हुआ है यही वजह है कि इसको देखने वालों का हुजूम टूटता नज़र नही आ रहा है। रूड़की के मंगलौर कस्बे के मौहल्ला चिकसाज में मेहरदीन पुत्र वली मोहम्मद ने एक बकरी का बच्चा 2 वर्ष पूर्व 5 हजार रुपये में खरीदा था। बकरे के पेट पर उर्दू में अल्लाह हू शब्द लिखा हुआ है। यह बकरा फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है उसकी खासियत देख हर कोई हैरान है। इस बकरे के पेट पर उर्दू में अल्लाह हू शब्द लिखा हुआ है बकरा मालिक मेहरदीन ने बताया कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने बकरे की कीमत सात लाख रुपए लगाई है लेकिन वह इस बकरे को 10 लाख रुपये में बेचना चाहता है। उनका कहना है कि यह खुदा का करिश्मा ही है कि बकरे पर अल्लाह हू शब्द लिखा हुआ है। लोग इस बकरे का दीदार करने उनके घर दूर दराज से पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि आने वाली 10 जुलाई को देशभर में ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है। कुर्बानी के जानवरों की मंडियां भी लगनी शुरू हो गई है। लोग अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक कुर्बानी के लिए जानवर खरीद रहे है शहर से लेकर देहातों में जमकर खरीद फरोख्त की जा रही है।