हरिद्वार
दिल्ली से आए दो भाईयों समेत तीन लोग गंगा में बहे, एक शव बरामद, दो लापता
दिल्ली से आए दो भाईयों समेत तीन लोग गंगा में बहे, एक शव बरामद, दो लापता
सीएन, ऋषिकेश। टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में शिवपुरी के समीप मंगलवार की दोपहर गंगा में नहा रहे दिल्ली निवासी दो भाई समेत तीन युवक डूब गए। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। दो लोग अभी लापता है। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवकों को तलाश रही है। थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी आइटीबीपी कैंप के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 1:15 बजे दिल्ली से आए नौ पर्यटक गंगा में नहा रहे थे। इस बीच दो भाई समेत तीन युवक गंगा में डूब गए। समीप मौजूद जल पुलिस की टीम को सूचित किया गया। व्यासी चौकी से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक युवकों में दो भाई शुभम और कार्तिक शामिल थे। दोनों गंगा में डूब गए। इनमें शुभम का शव बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक शुभम (22 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली का शव बरामद किया गया है। उसका भाई कार्तिक (20 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली-85 और साथी दीपांशु (20 वर्ष) पुत्र अजय सिंह निवासी गली नंबर चार हरकुल विहार नजफगढ़ दिल्ली गंगा में लापता है। दिल्ली से कुल नौ लोग यहां घूमने आए थे। यह सभी लोग यहां कैंप में रुके हुए थे। जिनमें से यह तीनों युवक गंगा में डूब गए। शुभम और कार्तिक का तीसरा भाई भी इनके साथ घूमने आया था, लेकिन वह नहाने नहीं आया, बल्कि कैंप में ही रुका हुआ था।