नैनीताल
हल्द्वानी तहसील के अन्तर्गत अवैध रूप से बनाई गई 02 कॉलोनियों को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया
सीएन, नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के अनुपालन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की कार्यवाही लगातार जारी है। गुरूवार को हल्द्वानी तहसील के अन्तर्गत अवैध रूप से बनाई गई 02 कॉलोनियों को प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। सचिव जिला विकास प्राधिकरण, विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवला तल्ला पजाया, गौलापार में लगभग 03 हैक्टेयर आवासीय कॉलोनियों, जिसमें 150 प्लॉट बनाये गये थे,जोकि राजेश रावत, हरगोबिन्द सिंह तथा बिमला मेहरा आदि के द्वारा बिना रेरा में पंजीकृत व जिला विकास प्राधिकरण से बिना अनुमोदित काटी गई थी,उसे टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। इनके द्वारा इससे सम्बन्धित कोई भी अभिलेख टीम को नही दिखाये गये।
इस सम्बन्ध में सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया कि उक्त भूमि के सम्बन्ध में वर्ष 2023 में प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी हुए थे। जोकि पूर्व में जिला विकास प्राधिकरण से बिना अनुमोदन के काटी गई थी। जिसमें अब टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार प्राधिकरण की टीम द्वारा इसी के निकट यशवंत सिंह राणा द्वारा 8 बीघा भूमि में अवैध रूप से बिना रेरा में पंजीकरण वह जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बगैर अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ए पी बाजपेई पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी सहित प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।
