नैनीताल
जैम पोर्टल के सम्बन्ध में 18 अप्रैल को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सीएन, नैनीताल।18 अप्रैल मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान सुद्वोवाला देहरादून में जैम पोर्टल के सम्बन्ध मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया है कि उत्तराखण्ड के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थों संस्थाओं में भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम पर उपलब्ध सामग्री एवं सेवाओं को अनिवार्य रूप से क्रय किये जाने की व्यवस्थाओं के अनुपालन में जेम पोर्टल से खरीदारी की अनिवार्यता के दृष्टिगत 18 अप्रैल (मंगलवार) प्रातः 10 बजे सेे कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री राणा ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को सूचित किया है कि जैम पोर्टल हेतु आयोजित कार्यशाला के लिए कार्यालय के एक कार्मिक को जो कि जैम पोर्टल सम्बन्धी कार्य देख रहा हो नामित करने का कष्ट करें साथ ही नामित कार्मिक की सूचना पं. दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान देहरादून मेल आईडी [email protected] पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
