नैनीताल
एडीएम नेगी ने रविवार को जमरानी बांध परियोजना के टनल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया
सीएन, हल्द्वानी। अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर वर्तमान में किए जा रहे टनल निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए परियोजना के अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक दीपक पुरोहित ने अवगत कराया की इस परियोजना अंतर्गत दो टनलों का निर्माण किया जाना है प्रथम टनल जिसकी लंबाई कुल 643 मीटर है उसमें से एक तरफ से 389 मीटर टनल का निर्माण कर दिया गया है तथा दूसरी तरफ से 25 मीटर कुल 414 मीटर टनल का निर्माण कर दिया गया है। इसी प्रकार द्वितीय टनल इसकी कुल लंबाई 600 मीटर है उसमें से 440 मी एक तरफ से बन गई है। उन्होंने अवगत कराया कि दोनों टनलों का पूर्ण निर्माण आगामी 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उसके उपरांत दोनों टनलों में जून माह तक कंक्रीट का काम भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की टनल निर्माण में जो भी मैनपावर, मजदूर आदि लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, सुरक्षा के सभी उपाय होने चाहिए। पूर्ण सावधानी से कार्य हों। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कैलाश द्वार- अमृतपुर से बांध निर्माण स्थल तक सड़क निर्माण सुधारीकरण कार्य की भी जानकारी अधिकारियों से ली, परियोजना के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में सड़क सुधारीकरण,दिवार निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है,डामरीकरण का कार्य की भी शुरुआत की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि डामरीकरण का कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो इस हेतु रात्रि में भी कार्य किया जाय। निरीक्षण के दौरान परियोजना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।





























































