नैनीताल
किसान सहकारी सेवा समिति ज्योलीकोट के लिए आशा को अध्यक्ष व इंद्र को उपाध्यक्ष चुना
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। बहुउद्देशीय किसान सहकारी सेवा समिति ज्योलीकोट के आज सम्पन्न चुनाव में आशा जीना को अध्यक्ष और इंद्र सिंह नेगी को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया। साथ ही बैंक प्रतिनिधि के लिए राकेश मेहरा,धन सिंह जीना,प्रकाश आर्य, वीरेंद्र मेहरा,जुगल गिरी,दीपा मेहता,जया जीना,इफ्को प्रतिनिधि हरीश वारियाल,भेषज संघ सदस्य खीम सिंह तड़ागी और मीना, संचालक कमल किशोर अधिकारी,दीपक कुमार ,हरीश चन्द्र पांडे, निर्विरोध निर्वाचित हुए, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते विश्वास व्यक्त किया कि समिति की मूल भावना सहकारिता से कास्तकारों, क्षेत्र और प्रदेश का विकास होगा।ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत,भुवन जीना, पुष्कर जोशी, तारा सिंह जीना,दान सिंह जीना,बसंत जीना, कुंदन जीना,धीरेंद्र जीना, राजेंद्र मनराल, धर्मेंद्र सिंह, पान सिंह सिजवाली आदि उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश पांडे ने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।






















































