नैनीताल
रविवार को होगा सायं 7 बजे गूगल मीट पर बाल कवि सम्मेलन
रविवार को होगा सायं 7 बजे गूगल मीट पर बाल कवि सम्मेलन
सीएन, अल्मोड़ा। 23 अक्टूबर 2022 रविवार को सायं 7 बजे गूगल मीट पर बाल कवि सम्मेलन होना है। इसमें बच्चों को अपनी कविता को हाव-भाव तथा लय के साथ गाकर सुनाना है। इस कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए नीचे दिए हुए शब्दों को जोड़ते हुए आपको 8 लाईन की स्वरचित कविता एक कागज पर लिखकर उस कागज पर हिंदी में अपना नाम कक्षा स्कूल जनपद व राज्य लिखकर 22 अक्टूबर की सायं 7 बजे तक बालप्रहरी समूह में लिखकर शेयर करनी है। कक्षा 3 से छोटे बच्चों को केवल 4 लाईन की कविता लिखनी है। जो दोस्त बालप्रहरी समूह में नहीं हैं वे अपनी कविता लिखे हुए कागज को वाट्सअप नंबर 9412162950 पर शेयर करते हुए बालप्रहरी समूह में जोड़ने की सहमति दे सकते हैं। दीप, पटाखा, सफाई, हिंदू, पर्यावरण, भली, अनेकता, प्रकाश, गरीब, मुस्लिम, मिठाई, गली, दिखावा, धर्म, इसाई, दीपावली, प्रदूषण, भैया दूज, एकता शब्द एकता शब्दों में कविता होनी है। उपर्युक्त शब्दों में से अधिकतर शब्द लेने हैं। आप कुछ शब्द बाहर से भी ले सकते हैं। निर्धारित लाईन से कम या अधिक लाईन होने पर, दिए गए शब्द कविता में न होने पर कविता शामिल नहीं की जाएगी।