नैनीताल
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साईकिल रैली एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सीएन, भीमताल/नैनीताल। 31 अक्टूबर (सोमवार) को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साईकिल रैली एवं रन फॉर यूनिटी (एकता के लिए दौड़) का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रतीक चन्द्र जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में प्रातः 07 बजे से 08 बजे के मध्य रन फॉर यूनिटी (एकता के लिये दौड़) एवं साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगितायें मिनी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कोतवाली, उपजिलाधिकारी कार्यालय होते हुये एमबी डिग्री कॉलेज तक तथा वहॉ से वापस मिनी स्टेडियम में समाप्त होगी।