नैनीताल
न्यायाधीश व अधिवक्ता दोनों ही कोर्ट के अधिकारी : जिला जज हरीश कुमार गोयल
सीएन, नैनीताल। न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों ही न्यायालय के अधिकारी होते हैं और दोनों का सम्मान समान रूप से किया जाना चाहिए। यह बात नवागंतुक जिला जज हरीश कुमार गोयल ने जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कही इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष भगवत प्रसाद सचिव दीपक रूवाली सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला जज हरीश कुमार गोयल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया अपने संबोधन में जिला जज गोयल ने कहा कि उन्होंने स्वयं दस वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया है और उनके पिता भी अधिवक्ता हैं अतः वे अधिवक्ताओं की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं उन्होंने कहा कि वादकारियों को निष्पक्ष न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने न्यायिक अधिकारियों के आगमन पर आभार जताया और न्यायपालिका एवं अधिवक्ताओं के बीच सहयोग की भावना को बल देने की बात कही सचिव दीपक रूवाली ने भी समन्वय और सौहार्द के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल देने के साथ ही पदाधिकारियों के साथ नवांगतुक ए डी जे प्रथम संजीव कुमार ए डी जे द्वितीय कुलदीप शर्मा स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष सुधीर कुमार तोमर सिविल जज जूनियर डिविजन उर्वशी रावत का स्वागत किया। इस दौरान सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, रुचिका गोयल, सीजेएम रवि प्रकाश शुक्ल, एसीजेएम नेहा कुशवाहा सहित उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उपसचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह, मंजू कोटलिया, मान सिंह बिष्ट, हरिशंकर कंसल, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, अरुण बिष्ट, ओंकार गोस्वामी, राजेंद्र कुमार पाठक, राजेश चंदोला, सुशील कुमार शर्मा, पंकज बिष्ट, राम सिंह रौतेला, प्रदीप परगाई, संजय सुयाल, भरत भट्ट, भानुप्रताप मौनी, अनिल बिष्ट, अशोक मौलखी, पंकज कुमार, गौरव कुमार, शशांक कुमार, तारा आर्या, नीलेश भट्ट, सुभाष जोशी, शिवांशु जोशी, मुकेश कुमार, प्रमोद तिवारी, उमेश कांडपाल, निर्मल कुमार, गौरव भट्ट, मोहम्मद खुर्शीद, दीपक कुमार दानू, यशपाल आर्य, हेमा शर्मा, पूजा साह, किरन आर्या, संध्या, आकांक्षा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
