नैनीताल
वरिष्ठ पत्रकार माधव पालीवाल व पूरन पालीवाल की माता चंद्रा पालीवाल का निधन
सीएन, नैनीताल। शहर के वरिष्ठ पत्रकार माधव पालीवाल व पूरन पालीवाल की माता 78 वर्षीय चंद्रा पालीवाल का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी। अंतिम संस्कार पैतृक गांव अल्मोड़ा के पाली गुणादित्य के स्थानीय श्मशान घाट पर शुक्रवार को सुबह 9 बजे होगा। वह अपने पीछे पांच बेटे व एक बेटी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सबसे बड़े पुत्र दयाकिशन सूचना निदेशालय देहरादून में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। चंद्रा गांव के शुभ कार्यों में शगुन आंखर गाती थी। पालीवाल के पिता शिवदत्त का पूर्व में निधन हो चुका है। निधन पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, विधायक सरिता आर्य, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, चन्द्रेक बिष्ट, गिरीश रंजन तिवारी, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू के साथ ही शहर के पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
