नैनीताल
चीर चुराई कदंब पर निर्लज्ज कन्हैया…..
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। कुमाऊं की प्रसिद्ध संगीत शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली अपने पूरे शबाब में है। यहाँ बैठकी होली का आयोजन गौरांग रघु महराज के आवास ईजावास्यम में आयोजित किया। जिसमें होली गायन के मूर्धन्य गायक प्रभात गंगोला (अल्मोड़ा) ने राग यमन में “चीर चुराई कदंब पर निर्लज्ज कन्हैया” संदीप गोरखा (रानीखेत) ने भैरवी में अब तो रहूंगी अनबोली, नरेश चमियाल (ज्योलीकोट) ने श्याम कल्याण में बरसाने गई, तोरे कान्हा ने लूट लिया, सहित राजा साह (नैनीताल ) ललित मास्टर (अल्मोड़ा) त्रिभुवन बिष्ट (बग्वालीपोखर) हेम त्रिवेदी (रुद्रपुर) राजू कोठारी (हल्द्वानी) सहित अन्य कलाकारों ने देर रात तक तबला वादक प्रमोद और गौरव कुमार, चंद्रशेखर पांडे (वीरभट्टी) प्रकाश पांडेय (हरिद्वार) चंदन जोशी, ओजस जोशी, संतोष जोशी (हल्द्वानी) होल्यार सहित अनेक होली रसिकों ने देर रात तक स्वर लहरियां से आनन्द लिया। गौरांग रघु महाराज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी विरासत और सांस्कृतिक प्रवाह के लिए नई ऊर्जा का संचार करते है। इस दौरान गौरव जोशी गवि, दीपक मेलकनी, पुष्कर जोशी जीवन सिंह, भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, डा. ललित जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।