नैनीताल
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में संविधान सप्ताह के तहत वर्तमान परिपेक्ष में भारत का संविधान, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान कुमारी प्रियंका, द्वितीय स्थान आयुषि आगरी व तृतीय स्थान हर्षिका भंडारी द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में जिला जज राजेंद्र जोशी द्वारा प्रथम पुरस्कार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह द्वारा द्वितीय पुरस्कार व सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेखा नेगी, अध्यापिका जयश्री, उमा जोशी एवं प्रवेश चौधरी, यशवंत कुमार, अभिषेक जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।