नैनीताल
घरेलू सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए उपभोक्ता डीएसी कोड अनिवार्य
घरेलू सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए उपभोक्ता डीएसी कोड अनिवार्य
सीएन, नैनीताल। रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश को इंडेन ने तकनीक का सहारा लिया हैं। केएमवीएन की पर्वत गैस सर्विस की ओर से अब घरेलू सिलेंडर की चोरी रोकने और सही उपभोक्ता की पहचान के लिए डीएसी यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड अनिवार्य रूप से देने पर ही घरेलू गैस सिलेंडर की घर पर आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। पर्वत गैस सर्विस की प्रबंधक अंकिता पांडेय ने बताया कि अब केवल ऑनलाइन बुकिंग कर लेने से काम नहीं चलेगा। घर के दरवाजे पर सिलेंडर की आपूर्ति होने पर उपभोक्ता को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड की देना जरूरी होगा। डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड पहले से लागू हैए लेकिन उपभोक्ताओं की ओर से पालन नहीं किया जा रहा है। किस कारण सही उपभोक्ता तक सिलेंडर की आपूर्ति करने में कठिनाई आ रही हैं। अंकिता के अनुसार उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाता है, यह कोड उपभोक्ताओं को डिलीवरी बॉय को अनिवार्य रूप से बताना होगा, तभी जाकर गैस की डिलीवरी पूरी की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उल्लेखनीय है कि नैनीताल में 30 हजार के करीब कनेक्शन हैंए जिसमें से करीब 17 हजार ही चालू हैं। अंकिता के अनुसार उपभोक्ताओं के लिए दस किलो के कम्पोजिट सिलिंडर उपलब्ध हैं। उपभोक्ता औपचारिकता पूरी कर यह सिलेंडर ले सकते हैं।