नैनीताल
खाई में गिरी गाय, युवाओं और पशुपालन विभाग ने चलाया रेस्क्यू अभियान, पुलिस सड़क से देखते रही तमाशा
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल के भूमियाधार गांव में रविवार को एक गाय के खाई में गिर जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम के समय हुआ, जब एक गाय अचानक फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय युवा तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पशुपालन विभाग की मदद से एक रेस्क्यू अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों और बचाव दल के प्रयासों की सराहना की जा रही है। वही ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया मगर नैनीताल पुलिस 4 घंटे बाद वहां पहुंची और सड़क से तमाशा देखते रही जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश भी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम की तत्परता सुनिश्चित की जाए, ताकि समय पर सहायता मिल सके।
