नैनीताल
मोलासा बाल विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
मोलासा बाल विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
सीएन, नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मोहनलाल साह की स्मृति में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें पहले दिन के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य जिनमें बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, भारतीय शहीद सैनिक के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती एमउयल, श्रीमती आशा शर्मा, मनोज बिष्ट आदि उपस्थित थे। दूसरे दिन के कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्री मोहनलाल साह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उसके तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ स्वागत गीत व गणेश वंदना द्वारा किया गया। अन्य कार्यक्रमो में इंग्लिश नाटक जुलियस सीजर, हिन्दी नाटक सावित्री, नृत्य नाटिका में राम विवाह प्रसंग, कुमाऊनी नृत्य, स्पेनिश डांस फ्लमिको फ्युजन नृत्य, हंगेरियन समूह गीत, कन्नड़ समूह गीत, महिला सशक्तिकरण पर मामी प्रस्तुत किए, कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्तियां भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह, चेयरमैन, कुमाचल बैंक विनय साह, सुधीर साह, अलोक साह, अरुण गुप्ता, भारत लाल साह, श्रीमती मीता साह, श्रीमती अमिता साह, श्रीमती मोनिता साह, श्रीमती गीता साह, श्रीमती सुनीता डे, सुनीता साह, श्रीमती शीला साह, श्री मनोज साह, श्री अखिल साह आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं आशीष वचन दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह ने अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति के लिये आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंदु जोशी श्रीमती गीतू साह द्वारा किया गया।
