नैनीताल
ममता व दीपक का बेहद खूबसूरत झोड़ा चाचरी गीत रिलीज होते ही छा गया
ममता व दीपक का बेहद खूबसूरत झोड़ा चाचरी गीत रिलीज होते ही छा गया
सीएन, हल्द्वानी। अपने सुमधुर गीतों से उत्तराखंड संगीत जगत में खास पहचान बनाने वाली युवा गायिका ममता आर्या का एक और खूबसूरत कुमाऊंनी झोड़ा चांचरी गीत ‘काफल पाका’ बीते दिनों रिलीज हो गया है। इस झोड़ा चांचरी गीत को ममता के साथ नंदा कुमाऊंनी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। हमेशा की तरह ममता के इस नए गीत को भी दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद दिनों के भीतर ही इसे 26 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। युवा गायिका ममता आर्या का नया झोड़ा चांचरी गीत उत्तराखंडी सीरीज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है। गीत के बोल जहां हरीश चन्द्र पपनै एवं रमेश भतरौजी द्वारा अपने शब्दों में लिपिबद्ध किए गए हैं वहीं दीपक कांडपाल का सुमधुर संगीत गीत को और भी अधिक मनमोहक बना रहा है। गीत की रिकार्डिंग नंदा स्टूडियो हल्द्वानी में की गई है। कैमरामैन की भूमिका धीरज पांडे ने निभाई है जबकि एडिटिंग का कार्य खीमा कपिल द्वारा किया गया है।
