नैनीताल
नैनीताल शहर के स्थानीय मार्गो की दुर्दशा के सम्बन्ध में जनहित संस्था का शिष्टमंडल डीएम से मिला
सीएन, नैनीताल। जनहित संस्था नैनीताल का शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर आन्तरिक मार्गो की दशा सुधारने की मांग की। इस संबंध में डीएम को मांग पत्र भी सौंपा। शिष्टमंडल ने कहा कि नैनीताल शहर के आन्तरिक मार्गो का जनहित संस्था द्वारा भौतिक निरीक्षण के दौरान यह पाया कि अनेक मार्गों की दशा अत्यन्त जीर्ण क्षीर्ण है। संस्था को यह भी विदित हुआ है कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इन मार्गो पर कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। अनेक मार्ग जगह-जगह गड्डायुक्त हैं जो कि पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों के आवागमन को दृष्टि में रखते हुए दुर्घटना की स्थिति पैदा कर रही है। विशेषकर मल्लीताल क्षेत्र में चीना बाबा मन्दिर से सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय मार्ग का उल्लेख किया जाए तो इस मार्ग की स्थिति लम्बे समय से अत्यधिक दयनीय व गंड्डायुक्त हो चुकी है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए नगरपालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। फलस्वरूप लम्बे समय से मार्ग में जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं और अत्यधिक उबड़ खाबड़ स्थिति में है। इस मार्ग का कभी भी भौतिक निरीक्षण किया जा सकता हैं। सम्बन्धित मार्ग पर भारत सरकार का आयकर कार्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय व इस मार्ग के अगल बगल उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अलावा शहर के संभ्रान्त व्यक्तियों के निजी आवास अवस्थित हैं। शिष्टमंडल ने मांग की है कि सम्बन्धित मार्ग की यथाशीघ्र मरम्मत (गड्डामुक्त व डामरीकरण) करवाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग व नगरपालिका परिषद को निर्देशित करे, ताकि उक्त सार्वजनिक मार्ग की स्थिति सुविधाजनक होने से आने-जाने लायक हो सकें।