Connect with us

नैनीताल

जिपं की बैठक में विद्युत, पेयजल, कूडा निस्तारण, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा

सीएन, हल्द्वानी। सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत की आन्तरिक बोर्ड बैठक, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा देवी दरम्वाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बोर्ड की बैठक मेें विभिन्न 10 प्रस्तावों को सदन में रखा गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में बताया गया। बैठक में क्षेत्र की विद्युत, पेयजल,कूडा निस्तारण, सिंचाई, आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान, सड़कों से संबंधित समस्या सहित पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में सदन में  निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी 2026 में हाट बाजारों हेतु नये टेंडरों की प्रक्रिया की जायेगी तब तक विगत वर्षों के हाट बाजारों के प्रस्ताव को ही सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।  बैठक में काठगोदाम पुराना डांगबगला भवन जो जिला पंचायत के अधीन है उसे आधुनिक बहुउददेशीय भवन/ कार्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा इस हेतु सभी सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।  बैठक में भीमताल गैस्ट हाउस के सौन्दर्यीकरण एवं उनके निकट जो दुकानें हैं उनकी  मरम्मत कर किराये पर देने हेतु सहमति प्रदान की गई। दुकानों पर किराये में देने से जिला पंचायत की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ होगी।  बैठक में विगत 6 सितम्बर को सम्पन्न बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर चर्चा के साथ ही जिला पंचायत में 6 समितियों के गठन पर विचार,जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से स्थापित काम्पैक्टरों के संचालन एवं रखरखाव पर विचार,जिला पंचायत नैनीताल कार्यालय परिसर में लगी खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण, सेवानिवृत्त पटवारी, कानूनगो, अमीन व नायब तहसीलदार की सेवायें अधिप्राप्त किये जाने पर विचार,15 वे वित्त आयोग मद के अन्तर्गत प्राप्त प्रथम किस्तों के अनुदानों पर विचार एवं अध्यक्ष के उपयोगार्थ एक नई इनोवा वाहन क्रय किये जाने पर विचार रखे गये।    जिला पंचायत सदस्यों द्वारा बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष की योजनाओं को प्राथमिकता ना देकर नये वित्तीय वर्ष की सदस्यों की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की जिन योजनाओं के टेंडर हो गये हैं उन्हें पूर्ण किया जायेगा साथ ही जिन योजनाओं पर कोई भी कार्य आतिथि तक नही हुआ है उन पर विचार बैठक की सहमति के आधार पर लिया जायेगा।बैठक में जिला पंचायत सदस्य गौलापार, चोरगलिया लीला बिष्ट ने बताया कि गौलापार की नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत, आवारा पशुओं के साथ ही गौलापार से चोरगलिया मुख्य मार्ग के गडडे भरने के सम्बन्ध में बताया। सदस्य तरूण शर्मा बेतालघाट ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों मे कूडा निस्तारण में काफी परेशानियां है कूडा का निस्तारण समय से नही होता है।सदस्य सीतादेवी ने क्षेत्र के मन्दिरों का सौन्दर्यीकरण के साथ मन्दिरों में पेयजल की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बताया। सदस्य डीकर सिंह मेवाड़ी ने बताया कि कैंची धाम मन्दिर पार्किग का शुल्क प्राधिकरण द्वारा लिया जाता है जबकि पार्किंग जिला पंचायत की भूमि पर है शुल्क भी जिला पंचायत द्वारा लिया जाए। जिस पर बैठक में सभी सदस्यों की सहमति पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने इस हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये। जनपद में जिला पंचायत की कुल 18 सडकें है बजट के अभाव में सडकों की मरम्मत रखरखाव काफी वर्षों से नही होेने पर लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इन सभी सड़कों हेतु प्रस्ताव तैयार कर बजट की मांग की जायेगी। विभिन्न सदस्यों द्वारा बैठक में बताया गया कि उनके क्षेत्रोें में जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों को सूचना नही दी जाती है। इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में उपाध्यक्ष देबकी बिष्ट ने क्षेत्र में विद्युत पोलों की समस्याओं, सदस्य हेम नैनवाल ने नये ठेकेदारों के पंजीकरण, डा0 छवि काण्डपाल ने सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देने का बैठक में प्रस्ताव रखा। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवकी बिष्ट, सदस्य मीना देवी चिलवाल, प्रमोद कोटलिया, बहादुर सिंह नदगली, पूनम, रेखा देवी, ज्योति आर्या, निधि जोशी,तरूण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट,संजय बोहरा, अरनव कम्बोज, सीता देवी, अनिता आर्या,दीप चन्दोला, विपिन सिंह जन्तवाल, जिशांत कुमार,दीप चन्द्र, अनिता आर्या, अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार, अभियंता दलीप नेगी के साथ ही समस्त जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING