नैनीताल
संविधान दिवस पर आज पंचायतों एवं ग्रामों में सामूहिक प्रस्तावना वाचन एवं शपथ ग्रहण करवायें : डीएम रयाल
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा अवगत कराया गया है कि 26 नवम्बर, 2025 को “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में जनपद अंतर्गत विभिन्न कार्यकम आयोजित किये जाएंगे। ”संविधान दिवस” के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों व गतिविधियों में सार्वजनिक भागीदारी को सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम को यादगार बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है और विभिन्न जनपदीय अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ”संविधान दिवस” के अवसर पर जनपद में आयोजित कार्यक्रमों का विवरण संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। जिस हेतु जिलाधिकारी ने नामित नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों व गतिविधियों का डाक्यूमेन्टेशन, फोटोग्राफस, वीडियोग्राफी इत्यादि कराकर उन्हें संरक्षित करने के निर्देश दिए ताकि शासन द्वारा चाहने पर कार्यक्रमों व गतिविधियों का डाक्यूमेन्टेशन, फोटोग्राफस व वीडियोग्राफी यथासमय अविलंब उपलब्ध कराए जा सके। जिलाधिकारी ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से समस्त पंचायतों एवं ग्रामों में सामूहिक प्रस्तावना वाचन एवं शपथ ग्रहण गतिविधियां करवायी जाएं और जनपद के विद्यालयों एवं कॉलेजों में भारत के संविधान को समर्पित विशेष सभाओं, कला और सुलेख प्रदर्शनियों का आयोजन कराए जाय। इसके अतिरिक्त प्रस्तावना दीवार स्कूलों पंचायत घरों,सरकारी कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कराने के भी निर्देश दिए हैं ।






























































