Connect with us

नैनीताल

डीएम वंदना ने हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड  41 से 60 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं

सीएन, हल्द्वानी। डीएम वंदना ने हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड  41 से 60 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी। समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि शीघ्र ही नगर के सभी वार्डों में आधार कार्ड, पेयजल एवं विद्युत बिलों के संशोधन व  राशन कार्डों का सत्यापन, संशोधन हेतु शिविर आयोजित होंगे। इन तीन दिनों में पार्षदों द्वारा उठाई गई क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक पांच वार्डो का कलस्टर तैयार कर इनमें शिविर लगाकर इन उठाई गई समस्याओं का मौके पर जाकर जनता से जानकारी लेने के साथ ही समस्याओ का समाधान किया जाएगा। वार्डों में सफाई व्यवस्था के समाधान हेतु नगर निगम द्वारा 15 दिन के भीतर सफाई कार्मिकों की वार्डवार तैनाती करने के साथ ही उन्हें पर्याप्त संख्या में संसाधन आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। जनता की सुरक्षा एवं स्थाई समाधान के मद्देनजर रकसिया नाले की चौड़ाई व गहराई बढ़ाए जाने हेतु विभागों द्वारा सर्वे कर मानकों के अनुरूप कार्य कराया जाएगा, अतिक्रमण चिन्हीकरण में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, आपत्तियों का निस्तारण करते हुए, सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प पर काम होगा, इसके लिए स्थानीय पार्षद आवश्यकता के अनुसार अतिक्रमण हटवाने में सहयोग करेंगे। साथ ही यूयूएसडीए द्वारा भी रकसिया नाले पर स्थित छोटे पुलों का पुनः निर्माण कर उनकी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी । स्ट्रीट लाइट की समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम द्वारा जारी टोल फ्री नंबर में शिकायतकर्ता को एक शिकायत नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि  शिकायत के निस्तारण और फॉलो अप में आसानी हो। नगर निगम एवं विद्युत विभाग की एक संयुक्त टीम बनेगी जो वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान करेगी साथ ही आवश्यकता के अनुसार नई स्ट्रीट लाइट लगाने व खराब  लाइट को ठीक करने का कार्य करेगी। परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर सम्बंधित पार्षद के साथ भ्रमण कर सीवरेज एवं सड़क से संबंधित समस्या का निरीक्षण करते हुए उसके समाधान की कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त गूलों का सिंचाई एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जिन गूलों से किसानों के द्वारा सिंचाई की जाती  है उनकी मरम्मत सिंचाई विभाग द्वारा तथा जल निकासी वाले गूलों की मरम्मत नगर निगम द्वारा की जाएगी। सितंबर माह से नगर के अवशेष वार्डों में सीवरेज एवं पेयजल लाईन बिछाने  का कार्य कराया जाएगा इस हेतु कार्यदाई संस्था द्वारा तिथि निर्धारित कर पार्षदों के सहयोग से क्षेत्र की जनता को भी सूचित किया जाएगा। नगर की आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण एवं मरम्मत हेतु एसपीए ( केंद्र सरकार की विशेष सहायता योजना) मैं  प्रस्ताव तैयार कर प्राधिकरण के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। नशे की रोकथाम हेतु प्रशासन एवं पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा, अंधेरे वाले स्थानों में स्ट्रीट लाईट लगाने के साथ ही इन स्थानों में पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी। नगर अंतर्गत खुली हुई नहरों के किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड सेफ्टी के कार्य 15 दिन के भीतर कराए जाएंगे। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर के वार्डों की समस्याओं  की जानकारी एवं समस्याओं के तुरंत निदान हेतु पार्षदों के साथ वार्ड वार बैठक की जा रही है। तीसरे चरण में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत वार्ड 41 से 60 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं  को सुना तथा नगर के विकास हेतु उनके साथ चर्चा की व सुझाव लिए गए। इस दौरान पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख वार्ड की प्रमुख  समस्याओं को  रखा। वार्डवार समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  उनके द्वारा रखी समस्याओ का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा इस हेतु वह स्वयं वार्ड में आकर कैंप लगाकर इन समस्याओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे तथा मौका मुआयना भी करेंगी। जिला अधिकारी ने इस दौरान विभागों से आए अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं माननीय पार्षदों द्वारा रखी गई है उनके कैंप लगाने से पूर्व उन समस्याओं का प्रत्येक दशा में समाधान कर लें तथा संबंधित पार्षदों को भी अवगत कराऐं। उन्होंने कहा कि तय समय पर समस्याओं का समाधान न होने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का तात्कालिक समाधान नहीं है उनके प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की विकास योजनाओं हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करें। इस दौरान विभिन्न वार्डों से आए पार्षदों द्वारा नगर में नशे की बढ़ती घटनाओं व उससे होने वाली समस्याओं को  रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशे को समाप्त करने हेतु मिलकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने  कहा कि जो भी व्यक्ति नशीले पदार्थों को बेच रहा है,उन्हें इसकी जानकारी मिलती है तो वह तत्काल प्रशासन को अवगत कराऐं ताकि संबंधित के खिलाफ  कार्रवाई की जा सके।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की  जल भराव की समस्या के समाधान हेतु यहां की नालियों, नालों के चौड़ीकरण, मरम्मत, सुधारीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, इस कार्य को कराए जाने में भी सभी पार्षद अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि हल्द्वानी शहर में होने वाले जलभराव को समाप्त किया जा सके। बैठक में विभिन्न पार्षदों द्वारा वार्ड में अधूरे सीवरेज कार्य को पूर्ण कराने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराए जाने की समस्या को रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं ययूएसडीए के अधिकारीयों को सीवरेज निर्माण कार्य को तेजी से करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में वर्तमान तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है सितंबर माह से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आम जनता को समस्या हो रही इस हेतु तेजी से निर्माण कार्य कराए जाय। इस दौरान विभिन्न पार्षदों द्वारा वार्डों में नियमित सफाई न होने के साथ ही सफाई कर्मी न आने की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर समस्या के समाधान हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिए।पार्षदों द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने व उसे ठीक कराए जाने हेतु आधार सेंटर खोले जाने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही नगर के सभी 60 वार्डों में आधार कैंप, विद्युत एवं पेयजल बिलों व राशन कार्डों की समस्या के समाधान हेतु शिविर लगाए जाएंगे।इस दौरान विभिन्न वार्डों में लो वोल्टेज के साथ ही विद्युत बिल समय पर न आने एवं अतिरिक्त विद्युत पोल लगाए जाने की समस्या व मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत नगर एवं ग्रामीण को निर्देश दिए कि वह वार्डवार कैंप लगाकर इन समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को टीम भेज कर सर्वे करते हुए स्ट्रीट टाइट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ वार्डों का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने के साथ ही सम्बंधित विभागों के साथ समनवय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें।बैठक में पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से क्षेत्र में पेयजल, जल भराव, सीवरेज लाइन निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने,सड़क सुधारीकरण किए जाने, अवैध नशे की रोकथाम,सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने, शौचालयों का निर्माण सहित अनेक समस्याएं  रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को  एक निश्चित अवधि के अंतर्गत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।  बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित हल्द्वानी नगर के वार्ड 41 से वार्ड 60  तक के विभिन्न पार्षद, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING