नैनीताल
डॉ. धन सिंह रावत 15 मई सोमवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे
सीएन, हल्द्वानी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 15 मई (सोमवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मंत्री डॉ. रावत 15 मई (सोमवार) को देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:30 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात मंत्री डॉ0 रावत राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर मे लैब उद्घाटन करेंगे तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मंत्री डॉ0 रावत सायं 06 बजे हल्द्वानी से कार द्वारा देहरादून के लिए रवाना होंगे।
