नैनीताल
डॉ.किरण तिवारी को आईसीएसएसआर द्वारा 2022-23 की सीनियर रिसर्च फेलोशिप मिली
सीएन, नैनीताल। डॉ.किरण तिवारी को आईसीएसएसआर न्यू दिल्ली द्वारा 2022-23 की सीनियर रिसर्च फेलोशिप मिली है। उनका काम ‘ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से उत्तराखंड की लोक चिकित्सा पद्धतियों का दस्तावेजीकरण’ विषय पर होगा। डॉक्टर किरण ने अपना शोध कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रो अनिल जोशी इतिहास के निर्देशन में किया तथा वो मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में भी पर चुकी है तथा उत्तराखंड के संस्कृति संरक्षण में कार्य कर रही है उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है। भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा पूर्व प्रोफेसर प्रो पीसी तिवारी को भी आईसीएसएसएसआर द्वारा सीनियर फेलोशिप दी गई है उन्हे सामाजिक भूगोल पर ये फेलोशिप दी गई है।उनकी इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. ललित तिवारी, सह निदेशक डॉक्टर आशीष तिवारी, सहायक निदेशक डॉक्टर महेश आर्य, डीएसबी प्रो. एलएस लोधियाल, प्रॉक्टर प्रो. नीता बोरा सहित कूटा ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।