नैनीताल
5 करोड़ की धनराशि भुगतान करने के बाद भी हरतोलावासी प्यासे, कमिश्नरी धमके ग्रामीण
सीएन, नैनीताल। हरतोला क्षेत्र से आए हुए शिष्टमंडल दल ने कुमाऊंआयुक्त दीपक रावत से उनके नैनीताल स्थित कमिश्नरी में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर ग्राम सभा हरतोला विकासखंड रामगढ़, जिला नैनीताल के निवासियों को पेयजल सुविधा प्रदान करने संदर्भ में घर-घर जल एवं नल (जल जीवन मिशन) तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा हरतोला पेयजल पंपिंग योजना में की जा रही अनियमितताओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया और विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर ग्राम प्रधान व प्रशासक रजनी आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता गोबिंद जोशी, हरीश चंद्र शर्मा, विनोद पांडेय, पीतांबर दत्त पांडे,नारायण दत्त भट्ट, मोहन चंद पांडे, मदन सिंह पंचपाल, अमित जोशी इत्यादि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम को एक हफ्ते में शुरू करने के निर्देश दिए हैं और योजना में लगभग 5 करोड़ से ऊपर की धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया है। कुमाऊं कमिश्नर ने आश्वासन दिया की एक हफ्ते में जल जीवन मिशन के तहत काम शुरू किया जाएगा और हर घर को जल उनकी पहली प्राथमिकता है। जल्द ही शिष्टमंडल दल सांसद से भी भेंट करेगा और उन्हें भी ज्ञापन दिया जाएगा।
