Connect with us

नैनीताल

बागजाला के विकास कार्यों को लेकर डीएम से मिला किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल

 बागजाला के विकास कार्यों को लेकर डीएम से मिला किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल
सीएन, नैनीताल।
अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बागजाला गौलापार की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी नैनीताल से मिला। बागजाला में रुके हुए विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, जल जीवन मिशन की रुकी हुई पाइप लाइन, रोकी गई सीसी सड़क को शुरू करने और आगामी पंचायत चुनावों में बागजाला को पुनः शामिल किए जाने को लेकर जिलाधिकारी  के सम्मुख अपना पक्ष रखा गया। जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। किसान महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बागजाला गौलापार में आजादी से पहले से लोगों की बसासत रही है। 1978 में तत्कालीन उप्र सरकार द्वारा बागजाला के ग्रामीणों को पट्टे दिए गए थे। उसके बाद शासन.प्रशासन ने जन सुविधाओं को बढ़ाते हुए यहाँ नहर, गूल, स्कूल, बिजली पोल, सड़क बनवाए और आंगनबाड़ी भी खुलवाई। संविधान के तहत प्राथमिक स्तर के लोकतंत्र यानी ग्राम पंचायत के चुनाव भी यहाँ करवाए गए। देवला तल्ला ग्राम पंचायत से जोड़ते हुए 7 बार यहाँ ग्राम पंचायत के चुनाव शासन.प्रशासन द्वारा कराए गए। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल का भी काम यहाँ शुरू हुआ था, लेकिन पहले 2019 में बागजाला को ग्राम पंचायत से बाहर किया गया उसके बाद यहां विकास कार्य रोक दिए गए। लोग पुराने घरों को समय अनुसार नया बनाना चाह रहे थे, लेकिन घरों के निर्माण पर भी रोक लगा दी गयी। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का कार्य बीच में ही रोक दिया गया। सड़क निर्माण का काम भी रोक दिया गया। और तो और विधायक निधि से पास होकर प्रशासन की सहमति से बन रही सीसी सड़क को भी वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तोड़ दिया गया। बागजाला ग्राम की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है जिनकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है। भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पांडेय ने कहा कि, यह कैसी विडंबना है कि बागजाला के निवासी विधानसभा, लोकसभा चुनावों में मतदान कर राज्य और केंद्र सरकार चुनने का अधिकार रखते हैं, वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुन सकते हैं किंतु उनके पास अपना प्रधान चुनने का अधिकार नहीं है। 2014 के पंचायत चुनाव में बागजाला वासी शामिल थे लेकिन उसके बाद उनको बिना किसी कारण के ग्राम सभा देवला तल्ला पजाया से हटा दिया गया था। जिसके कारण बागजाला के विकास कार्य बाधित हुए हैं और यहां के निवासी पंचायत  राज व्यवस्था से अलग-थलग पड़ गए हैं।
डीएम नैनीताल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय, अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश, पंकज चौहान, हेमा देवी, पीएस बिष्ट, मो. यासीन, विमला देवी आदि शामिल रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING