नैनीताल
सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने को कर रही है प्रयास ः रावत
सीएन, नैनीताल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर रोज अभिनव प्रयास कर रही है। हर व्यक्ति का स्वास्थ्य ब्यौरा रखने के लिए अब सरकार की ओर से हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। जिसमें व्यक्ति के बीमार पड़ने पर उपचार दिए जाने समेत दवाइयों और अन्य जानकारियां संरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने के प्रयास कर रही है। जो लोग आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं ऐसे लोगों का दोबारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। साथ ही जिला अस्पतालों और पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्वास्थ्य सचिव समेत निदेशालय स्तर से अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत शनिवार देर रात नैनीताल पहुंचे थे। इधर रविवार को उन्होंने सुबह नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद वह बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सराहना भी की। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद वह 76 अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं। जिसमें बीडी पांडे अस्पताल में सबसे बेहतर साफ सफाई की व्यवस्थाएं मिली है। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों के लिए आवास और आउट सोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों के आवास के लिए जल्द बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मीडिया से रूबरू होते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त और बेहतर उपचार देने के प्रयास कर रही है। सचिव और निदेशालय स्तर पर उच्चाधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जो कि जिला अस्पतालों के साथ ही पीएचसी, सीएससी और वैलनेस सेंटरों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सरकार मुफ्त में करेगी, साथ ही चश्मे भी निशुल्क दिए जाएंगे। पांच लाख तक का उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिन लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया है उनका निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए है। सरकार ने हर अस्पताल और उप केंद्रों तक चिकित्सक उपलब्ध करा दिए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है। इस दौरान विधायक सरिता आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी मोहित साह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मां नैना देवी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया l