नैनीताल
चोपड़ा क्षेत्र में प्रदेश की प्रथम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से संचालित ग्राम विहार परियोजना का शुभारंभ
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। समीपस्थ ग्राम चोपड़ा क्षेत्र में आज प्रदेश की प्रथम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से द्वारा संचालित ग्राम विहार परियोजना का शुभारंभ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव द्वारा किया गया। जिसमें ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों और होमस्टे मालिकों की आजीविका मजबूत करने पर जोर दिया गया है। अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने योजना के उद्देश्य, और उसके क्रियान्वयन से होने वाले सकारात्मक परिणामों और आर्थिक स्वालंबन,लाभ की जानकारी दी और कहा कि इससे ग्रामीण पर्यटन को नया मुकाम मिलेगा।कार्यक्रम में निम्नलिखित सभी उपस्थित प्रमुख लोगों में डीडीएम नाबार्ड मुकेश बेलवाल, जीएम नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक आर.एस. रैना, आरएम उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नैनीताल कृष्णा कुमार, जीएम स्टेट उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक एस.एस. नपच्याल, एएलडीएम नैनीताल भूपेंद्र सिंह जीना, निदेशक बीओबी अतुल कुमार पांडे, हिमांशु पांडे, जीवन चंद्र, मनोज कुमार,रामदत्त, शेखर भट्ट, जीवन चंद्र, चोपड़ा के एसएसजी महिला समूहों और 25 होमस्टे मालिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला एवं निर्बल वर्ग उत्थान समिति के सचिव पवन कुमार द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। ग्राम विहार योजना के तहत पर्यटक ग्रामीण होमस्टे में रहकर स्थानीय संस्कृति, भोजन और जीवनशैली का अनुभव प्राप्त करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण, पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।













































