Connect with us

नैनीताल

रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागाजा में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

सीएन, नैनीताल। जनसुनवाई में अधिकांश समस्याऐं पेयजल से सम्बंधित प्राप्त हुई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे घरों को जल सयोजन देने,अधूरी पेयजल लाइन को पूर्ण कर पेयजल उपलब्ध कराने सम्बंधित शिकायतैं आई,इन समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने जल सस्थान व पेयजल निगम विभाग के अधिकारियों को इन गांवों में जाकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान 10 दिन के अंतर्गत करने के निर्देश दिए। शिविर में जस्सागांव के ग्रामीणों द्वारा गांव की आबादी से संचालित हो रहे भारी खनन वाहनों से हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया की क्षेत्र में भारी भारवाहक वाहन ओवरलोडिंग के साथ बिना किसी नियमों का पालन कर लगातार गाँव के बीच आबादी से होते होते हुए गुजरते हैं जिससे लगातार दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है।  इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी मांग रखी।  इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने *जिला खान अधिकारी को निर्देश दिए की वह अगले तीन दिन तक क्षेत्र में ही भ्रमण   करेंगे और  अवैध व अनियंत्रित रूप से चल रहे खनन वाहनों  पर कार्यवाही के साथ ही जिन वाहनों का संचालन नियम अनुसार नहीं हो रहा है उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बैरियर लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समस्या के स्थाई समाधान हेतु खनन सामग्री परिवहन के लिए अलग से वैकल्पिक मार्ग को भी खोजा जाए इस हेतु वन विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, खनन विभाग व परिवहन विभाग मिलकर एक सप्ताह के भीतर सर्वे करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे* साथ ही उन्होंने गांव के आबादी वाले क्षेत्र से ओवरलोडेड भारी वाहनों के संचालन को भी रोके जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान  शिविर में क्षेत्र में शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न शिकायत प्राप्त हुई, जिसके समाधान हेतु जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से विकास खण्ड रामनगर के विभिन्न विद्यालयों में मासिक भ्रमण की भी सूचना ली, जिस पर उनके द्वारा सही जानकारी न  दिए जाने  व स्कूलों का भ्रमण समय पर न किए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया जिसमें एक समस्या विधवा महिला को पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाज कल्याण  विभाग को महिला का आवेदन भर कर पेंशन स्वीकृत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जस्सागांव में ओवरहेड टैंक से हो रहे पानी रिसाव के कारण किसान की भूमि को हो रही क्षति के समाधान हेतु मौके से ही जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा त्वरित समस्या के समाधान हेतु कार्यवाही कर  समस्या का समाधान कराया गया। इस दौरान नगर पालिका रामनगर में विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत व फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ई ओ नगर पालिका रामनगर को निर्देश दिए की जो भी गलत प्रमाण पत्र बनाए गए हैं उनकी पूरी जाँच हो, तथा ऐसे प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह जनता की सुरक्षा का मामला है इसे गंभीरता पूर्वक लिया जाए किसी भी गलत व्यक्ति को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी न हो यह सुनिश्चित  किया जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि *जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उनका एक निर्धारित समय पर अधिकारी समाधान करें। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आए लोगों द्वारा पेयजल विद्युत सिंचाई स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी के समझ रखी गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप से क्षेत्र में खराब नलकूप की मरम्मत एवं सिंचाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए।जिला अधिकारी ने कहा कि जनता की समस्या को अधिकारी गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनका समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान नगर पालिका रामनगर क्षेत्र अंतर्गत सड़क में यातायात अवरोध बन रहे टेलीफोन खम्बो को हटाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने दूर संचार विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर ऐसे टेलीफोन खम्बो को हटाने के निर्देश दिए जो सड़क सेफ्टी में बाधक बने हैं।  जिला अधिकारी ने कहा कि 10 दिन के भीतर अगर दूरसंचार विभाग इन खबो को नहीं हटाता है तो पालिका द्वारा स्वयं हटाते हुए उसको हटाने में व्यय धनराशि विभाग से वसूल की जाएगी। शिविर में कुल 115 आवेदन विभिन्न शिकायतों से सम्बंधित प्राप्त हुए। विभिन्न  विभागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जनता को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा दी गई, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों का स्वास्थ्य उपचार किया गया। शिविर में यू सी सी से संबंधित 7 आवेदन विवाह के पंजीकृत किए गए । खाद्य विभाग द्वारा 16 राशन कार्डों का सत्यापन का कार्य किया गया। कृषि विभाग द्वारा 60 व्यक्तियों को कृषि उपकरण आदि उपलब्ध कराए गए, पशुपालन विभाग द्वारा 8 पशुओं के उपचार हेतु दवा आदि वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 5 नए आधार कार्ड, 25 आधार कार्ड अपडेट किए गए एक चरित्र प्रमाण पत्र 6 स्थाई निवास प्रमाण पत्र एक जाति प्रमाण पत्र तथा एक परिवार रजिस्टर की नकल हेतु आवेदन प्राप्त किया। शिविर में विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट,कालाढूंगी बंशीधर भगत, प्रशासक ग्राम जस्सागांजा निधि महरा, चिलकिया हेमा बिष्ट, पीरू मदारा ज्वाला प्रसाद,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार सहित क्षेत्रीय जनता विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING