नैनीताल
किरन ने यूजीसी की जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की
ज्योलीकोट/नैनीताल। यहां मशरूम परियोजना में कार्यरत गिरीश चंद्र सनवाल की पुत्री सुश्री किरन सनवाल ने योग विषय में यूजीसी की जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है। किरन ने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से स्नाकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्तमान में बीएचयू से योग विषय में शोध कर रही है। माता पुष्पा देवी गृहणी है। किरन की सफलता पर परिजनों और अन्य लोगो ने खुशी व्यक्त की है।