Connect with us

नैनीताल

दिवंगत पत्रकार स्व. उमेश पंत को मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत पत्रकार स्व. उमेश पंत को मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
सीएन, हल्द्वानी।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर हल्द्वानी स्थित मीडिया सेंटर में कल युवा पत्रकार उमेश पंत के निधन एवं बीते कुछ दिनों पहले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल इकाई के जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट के पिता के निधन पर मृतक आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया और उनको श्रद्धांजलि दी गई, मंगलवार को हल्द्वानी मीडिया सेंटर में एकत्र हुए पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर लालकुआं के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय उमेश पंत के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। पत्रकारों ने बीते दिनों हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार सर्वेंद्र बिष्ट जी के पिता के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संकल्प लिया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे ने कहा कि स्वर्गीय उमेश पंत लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जुड़े रहकर जन सरोकारों की पत्रकारिता को हमेशा आगे बढ़ाते रहें। गरीब शोषित और वंचित की आवाज उठाने में वह हमेशा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभाते थे। आज उनके असामयिक चले जाने से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। शोक सभा में आयोजित सभी पत्रकारों ने दिवंगत युवा पत्रकार स्वर्गीय उमेश पंत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संकल्प लिया। इसके अलावा हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार सर्वेंद्र बिष्ट के पिता के निधन पर भी पत्रकारों द्वारा शोक जताया गया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार, दिनेश पांडे, खुशाल रावत, विनोद कांडपाल, हर्ष रावत, भूपेंद्र रावत, कुलदीप रौतेला, भावनाथ पंडित, चंदन बिष्ट, श्रुति तिवारी, दीपक सुयाल, मीडिया सेंटर के वरिष्ठ लिपिक मोहन चंद्र जोशी, भुवन आर्य , वीरेंद्र, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमंत साहू सहित कई पत्रकार व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING